एटा, मई 16 -- स्वास्थ्य इकाइयों में मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सा सेवा शुरू की थी। इसके लिए जनपद में पांच स्वास्थ्य इकाइयों को चिन्हित किया गया। इसमें से अभी तक सिर्फ दो इकाइयों पर ही ऑनलाइन चिकित्सा सेवाओं की शुरूआत हो सकी है। अन्य तीन इकाइयों पर ऑनलाइन चिकित्सा सेवा शुरू न होने पर सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने एमओआईसी को जल्द सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि शासन से जिले में पांच स्वास्थ्य इकाई ऑनलाइन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने को चयनित की गई। इसमें सीएचसी अलीगंज, जलेसर, मारहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हथौड़ा और मेडिकल कालेज एटा चिन्हित किया गया। इसमें से सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हथौड़ा, एटा मेडिकल कालेज में ही मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा सीएचसी जलेसर, मारहरा, अलीगंज पर इन...