पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत, हिटी। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के लिए पीटीआर की पांच में से तीन रेंज में कैमरा ट्रैप लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब माला रेंज में कैमरों की खेप भेजकर रविवार को सुबह से ही कैमरे लगाए जाएंगे। इस बार पीटीआर में एक साथ बाघ गणना का काम किया जाएगा। जबकि पूर्व में अलग अगल रेंज में विभाजित कर बाघ गणना काम किया जाता था। पीटीआर में बाघ गणना का काम मई 2026 तक पूरा किया जाना है। इसके बाद यहां से पूरा ब्योरा देहरादून भेजा जाएगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत हरीपुर, दियोरिया और बराही रेंज में कैमरे लगाए जा चुके हैं। अब महोफ में काम अंतिम चरण में हैं और माल रेंज में कैमरों की खेप भेज दी गई है। रविवार को कैमरे यहां भी लगा लिए जाएंगे। 616 कैमरे लगाए गए हैं बायोलाजिस्ट आलोक कुमार के मुताबिक पीलीभीत टाइगर रिजर्व में...