लखनऊ, जनवरी 23 -- - लाइन लॉस में कमी और राजस्व वसूली में इजाफे की वजह से हुआ सुधार - ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली वितरण कंपनियों की 14वीं वार्षिक इंटीग्रेटेड रेटिंग जारी की लखनऊ, विशेष संवाददाता। पाचं में से चार सरकारी बिजली कंपनियों की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है। एक की स्थिति स्थिर है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जारी की गई बिजली वितरण कंपनियों की 14वीं वार्षिक इंटीग्रेटेड रेटिंग (आईआर) में यह नतीजे आए हैं। आईआर में देश की 65 बिजली वितरण कंपनियों का मूल्यांकन किया गया। आईआर की रिपोर्ट में ए प्लस रेटिंग में 15 कंपनियां हैं। इनमें 12 निजी और तीन सरकारी क्षेत्र की हैं। ए रेटिंग में 16 कंपनियां हैं, जिनमें 10 निजी व छह सरकारी क्षेत्र की हैं। बी व बी- श्रेणी में 23 कंपनियां और सी व सी- रेटिंग में 11 कंपनियां ह...