लखीमपुरखीरी, अगस्त 16 -- मेला मैदान से गढ़ी तक करीब 1200 मीटर लंबी सड़क पांच मीटर चौड़ी होगी। लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बरसात के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क निर्माण से संबंधित पांच अगस्त को डीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर नगर पालिका, जिला पंचायत से स्टीमेट मांगा था। अब पीडब्ल्यूडी को स्टीमेट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जाता है कि इस रोड को पांच मीटर करने की तैयारी है। जिला पंचायत के एएमए जागन सिंह ने बताया कि पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाने की नपाई भी हो चुकी है। बरसात खत्म होते ही इसका निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...