अमरोहा, अक्टूबर 16 -- अमरोहा। ख्यालीपुर ढाल से महमूदपुर अगरोला-सोहरका-हसनपुर होते हुए करनखाल तक तीन मीटर चौड़े मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। तीन मीटर चौड़े अन्य जिला मार्ग के पांच मीटर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को शासन ने मंजूरी दी है। जर्जर हाल 14.200 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 26.09 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मार्ग की हालत सुधरने से क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों को लाभ होगा। हसनपुर तहसील क्षेत्र में ख्यालीपुर ढाल से करनखाल गांव तक मार्ग की हालत बेहद खराब है। सीजन की बारिश के बाद मार्ग पर बने गहरे गड्ढों के बीच पसरी कीचढ़ से ग्रामीणों का निकलना तक दूभर है। मार्ग पर आए दिन बाइक फिसलने और ई-रिक्शा पलटने से हो रहे हादसों के बीच ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गावों को जोड़ने वाल...