अमरोहा, अगस्त 15 -- बुधवार रात तहसील क्षेत्र में गंगानगर पुल की पांच मीटर तक अप्रोच रोड पूरी तरह कट गई। गंगा किनारे बसे ग्रामीण दहशत में हैं। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश के चलते पानी छोड़े जाने से गंगा उफान पर है। गंगानगर के पास गंगा पुल की अप्रोच रोड करीब पांच मीटर पूरी तरह से कटकर अलग हो गई। पुल के नजदीक काफी दिनों से कटान चल रहा है। बाढ़ खंड विभाग बोरों में मिट्टी भरवाकर पुल की अप्रोच रोड को रोकने का लगातार प्रयास कर रहा है। अगर रोड पूरी तरह से कट गई तो अमरोहा व बुलंदशहर जिले के बीच संपर्क टूट जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि महरपुर, जयतौली समेत भारी संख्या में लोगों का पुल से गंगा की दूसरी पार आवागमन रहता है। गंगा के कटान से रोड कट रही है। इसे देखते हुए गंगानगर पुल पर पूर्ण रूप से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं बाढ़ खंड विभाग ...