पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।आज से धीरे-धीरे वर्षा कम हो जाएगी और पूरा जुलाई माह तपता रह जाएगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इंडेक्स के अनुसार 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर तो फिर 22 जुलाई को हल्की बूंदाबांदी और इसके बाद माह के अंत तक सिर्फ बूंदाबांदी के आसार दिखाए गए हैं। हालांकि मौसम कब रुख बदलेगा यह कहना मुश्किल है। इस बीच पूर्णिया में 5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि वर्षा के कारण सुबह की आद्रता 97 प्रतिशत और शाम की आद्रता 78 प्रतिशत रही। एक दिन के झमाझम बारिश से किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ। अभी धान की रोपनी के लिए लगातार वर्षा की जरूरत है। -कैसा रहेगा 21 जुलाई का मौसम: -अधिकतम ...