पीलीभीत, अगस्त 29 -- पीलीभीत। शहर में पांच मिमी. बारिश ने एक बार फिर से नगर को तर कर दिया। सुबह के वक्त झमाझम बारिश ने जहां एक तरफ निचले इलाकों में जलभराव की सी हालत कर दी तो वहीं किसानों ने लंबे समय बाद हुई जोरदार बारिश से ईश्वर को धन्यवाद किया। फिलहाल शहर में पानी की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और कार्यालय को जाने वाले कर्मियं की मुश्किलें बढ़ी रहीं। शहर के तमाम इलाकों में जलभराव सा हो गया। बारिश से दो डिग्री तापमान भी गिरा। गुरुवार को यूं तो दिन भर रिमझिम सा आलम रहा। पर सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक लगातार हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया। शहर के रेलवे स्टेशन रोड, छतरी चौराहा, टनकपुर बरेली हाईवे, बालपुर पट्टी समेत शहर के तमाम वार्ड में जलभराव की सी स्थितियों हो गई। लोगों ने वीडियो बना बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर व्यवस्था ...