वॉशिंगटन, अप्रैल 29 -- Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है। दुनियाभर से भारत को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन चीन, तुर्की जैसे देश अपना असली रंग दिखा रहे हैं। अब दक्षिण एशिया मामलों की अमेरिका की पूर्व सहायक विदेश मंत्री और राजनयिक ने भी पाकिस्तान का समर्थन करते हुए जहर उगला है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा है कि घटना के पांच मिनट बाद ही किसी पर भी आरोप लगा देना गलत है। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह दोनों देशों में पैदा हुए तनाव को कम करे। पूर्व अमेरिकी राजनयिक और पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखने वाली रॉबिन राफेल ने पहलगाम हमले की स्वतंत्र एक्सपर्ट्स द्वारा जांच के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रस्ताव का समर्थन किया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में 'कैपिटल टॉक' में ...