जौनपुर, सितम्बर 21 -- कौशांबी जिले में सिराथू विधानसभा की अपना दल कमेरावादी विधायक पल्लवी पटेल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को फोन किया तो उनके पीआरओ ने फोन उठाया। पीआरओ ने फोन पर कहा कि साहब व्यस्त हैं थोड़ी देर में बात करेंगे। इस पर विधायक ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि पांच मिनट में कॉल बैक नहीं आया तो वह आवास पर आ जाएंगी। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक का फोन आया और बात करने के पश्चात विधायक का गुस्सा शांत हुआ। दरअसल, जौनपुर जिले में पिछले दिनों जमीन विवाद के जमकर पत्थर बाजी और मारपीट हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। रविवार को उसी मामले को लेकर डॉ. पल्लवी पटेल लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी पहुंचीं। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका पक्ष जाना। इसके बाद उन्होंने लाइन बाजार के एसओ और तहसीलदार को तलब...