गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। गोरखपुर जंक्शन पर जैसे ही महाकुंभ मेला स्पेशल प्लेटफार्म नंबर दो पर लग रही है, वैसे ही श्रद्धालुओं का रेला ट्रेनों में खचाखच भर जा रहा है। इसके लिए श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ने रविवार को 53 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें गोरखपुर जंक्शन से 10 ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं। गोरखपुर जंक्शन पर सबसे अधिक भीड़ महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की है। सभी ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच है। रविवार की रात आठ बजे प्लेटफार्म नंबर पर दो पर जैसे ही महाकुंभ स्पेशल पहुंची, वैसे ही श्रद्धालुओं का रेला ट्रेन में चढ़ने के लिए उमड़ पड...