हापुड़, सितम्बर 29 -- नगर क्षेत्र में सोमवार को भीषण जाम ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं। आलम यह रहा कि पांच मिनट का रास्ता लोगों को तय करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं समय से कक्षाओं तक नहीं पहुंच पाए, जबकि नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग भी घंटों तक फंसे रहे। सबसे खराब हालात पुरानी दिल्ली रोड और रेलवे रोड पर देखने को मिले। यहां वाहनों की कतारें डेढ़ घंटे तक अटकी रहीं। बाइक, कार और स्कूल वैन तक धूप में खड़े-खड़े जाम खुलने का इंतजार करते रहे। कई अभिभावक खुद जाम में फंसकर बच्चों को समय से स्कूल नहीं छोड़ पाए। लोगों ने जाम की मुख्य वजह सडक़ पर धान के कारोबार और अव्यवस्थित ढुलाई को बताया है। ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रालियों और छोटे-बड़े वाहनों से सडक़ें भर गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय व्यापारियों ...