समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- ताजपुर। ताजपुर में बस स्टैंड के समीप हाईवे किनारे काफी दिनों से एक क्षतिग्रस्त बाइक लावारिस हालत में खड़ी है। उसपर काफी धूल जमी हुई है। आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। कोई सुधि लेनेवाला नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक आज से पांच माह पूर्व 21 जुलाई को बस स्टैंड के समीप घटनास्थल पर एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर मुजफ्फरपुर के एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। वह किसी फाइनेंस महिला समूह कंपनी में काम करता था। घटना के वक्त शाहपुर पटोरी जा रहा था इसी दौरान घटनास्थल पर ट्रक की चपेट में आ गया। घटना में उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसी समय से बाइक सवार की क्षतिग्रस्त बाइक लावारिस हालत में घटनास्थल पर खड़ी है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बाइक की आज तक किसी ने कोई सुधि नहीं ली है। इसकी खोज खबर न तो पुलि...