बोकारो, जुलाई 15 -- बोकारो, प्रतिनिनिधि। जिला परिषद के संवेदकों का पिछले पां माह से काम का बकाया राशि का भुगतान लंबित है। लगभग 150 से अधिक संवदेक जिला परिषद का नियमित चक्कर लगा रहे हैं, पर यह कहकर टाल दिया जाता है कि उपविकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नहीं है। पिछले पांच माह से योजना का काम पूरा करने के एवज में बकाया बिल का भुगतना नहीं होने से छोटे-छोटे संवेदकों की कम तोड़ नहीं है। संवेदकों का कहना है कि पैसे नहीं मिलने से हमलोगों को बैठा दिया है। कार्यालय से अधिकारी तक फाइल को नहीं भेजा जा रहा है। यह कहकर बहाना बना दिया जा रहा है कि अभी उपविकास आयुक्त नयी है। संवेदकों का यह भी कहना है कि विभाग में फंड की कमी नहीं है। अधिकारी चाहेंगे तो सभी संवेदकों के बकाया बिल का भुगतान एक सप्ताह में हो जाएगा। इनका कहना है कि सबसे...