नैनीताल, जुलाई 7 -- नैनीताल, संवाददाता। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कार्मिकों को आक्रोश है। उत्तराखंड विवि कर्मचारी महासंघ ने जल्द वेतन जारी न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया। महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत और महामंत्री प्रशांत मेहता ने बताया कि अधिकांश समय वेतन 3 से 5 माह की देरी से मिलता है। जिससे कर्मचारियों को दैनिक जीवन चलाना मुश्किल हो गया है। कहा, इसके लिए शासन की उदासीनता भी जिम्मेदार है। बताया कि विवि में पूर्व में हुई अनियमितताओं की जांच के चलते वेतन रोका हुआ है। हालांकि, इन मामलों में दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि आम कर्मचारी वेतन न मिलने की सजा भुगत रहे हैं। वर्तमान में आयुर्वेद विवि के कार्मिक आंदोलनरत हैं और इससे विवि की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। महासंघ ने...