कानपुर, जुलाई 9 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा थाना क्षेत्र के उलरापुर गाव में पांच माह पूर्व हुई दलित युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहा एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ करने के बाद पुलिसने उसका चालान कर दिया। उलरापुर गांव निवासी सबमर्सिबल लगाने का काम करने वाले दलित सुभाष को सात मार्च की रात में गांव का लोथा उर्फ लल्लू पुत्र रामसेवक घर से अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसकी देर रात हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की बहन रामा ने गांव के ही लोथा उर्फ लल्लू, करन सिंह व उसके भाई शिव सिंह,मां बबिता, अमित कुमार उर्फ छउआ पुत्र काशी प्रसाद,बउआ पुत्र लक्ष्मी नारायण, हिमांशू यादव पुत्र शिव सिंह उर्फ पप्पू व ओमजी पुत्र सूरज सिंह के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बबिता सिहत दो आरोपितों को पुलिस न...