गोंडा, जुलाई 4 -- गोंडा, संवाददाता। आदर्श कोटेदार एवं वेलफेयर एसोसिएशन बैनर तले शुक्रवार को जनपद के कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष राम प्रताप तिवारी के नेतृत्व में सभी कोटेदारों ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक ज्ञापन देकर कहा कि कोटेदार द्वारा ईमानदारी पूर्वक आवश्यक वस्तु का वितरण निःशुल्क कर रहे हैं। वितरण के उपरांत मिलने वाला लाभांश करीब पांच माह से नहीं मिला है। जिससे सभी को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोटेदारों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा कि लाभांश सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इसमें हरिओम पांडेय ,राधा रमण तिवारी, उदयभान पांडेय ,सोमनाथ सिंह, घनश्याम मिश्रा, राघव राम मिश्रा, नागेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, अब्दुल वाहिद, रामकुमार सिंह, साजिद अली, अर...