घाटशिला, फरवरी 4 -- प्रखंड के रसूनचोपा पंचायत के बुरुहातु, लोवाडीह, गालुसिंगी, सिकिड़िया, सावनाडीह, सारसे, लेंगाडीह, कुरताघुटू, ढीपासाई व कोरगाटोला गांवों के लगभग 400 कार्डधारकों को बीते 5 माह से खाद्यान्न गेंहू, चावल, चना दाल सहित अन्य सामग्री का वितरण चोरक छिकोड़ महिला समिति,लाइसेंस नंबर 05/2012 जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा नहीं किया जा रहा है। नाराज़ कार्डधारकों ने मंगलवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व हिंमाशु सरदार,सुगनाराम हेंब्रम, ग्राम प्रधान मुंशी सरदार, ग्राम प्रधान विश्वनाथ सरदार, संजय हांसदा, टीकाराम हांसदा कर रहे थे। कार्डधारी पोटका चौक से रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं खाद्यान्न दिलाने व राशन दुकानदार पर कार्रवाई की मांग लेकर 4 घंटे तक धरने पर बैठे। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय का...