अमरोहा, जुलाई 10 -- क्षेत्र के गांव गुरैठा में बीते पांच माह से इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है। इसके विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हैंडपंप को जल्द ठीक कराने की मांग की। गुरुवार सुबह गांव में चौराहे पर जमा हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा कि पांच माह से हैंडपंप खराब पड़ा है। मोहल्लेवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। बावजूद इसके हैंडपंप खराब पड़ा है। हैंडपंप का पाइप तक निकाल लिया गया है। हैंडपंप को जल्द ठीक करने की मांग की। इस दौरान राकेश कुमार, रामभरोसे, केला देवी, किशन, रितिक, शिवा, दिनेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...