हरदोई, अप्रैल 29 -- हरदोई, कार्यालय संवाददाता। हरदोई, कार्यालय संवाददाता। जन सुनवाई के दौरान सोमवार को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में देरी का एक प्रकरण जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के समक्ष आया। इस पर पांच माह से अटका जन्म प्रमाणपत्र डीएम ने तत्काल जारी कराया। जनपद के हरपालपुर विकास खण्ड के तिथिगाँव निवासी एक दिव्यांग राघवेंद्र सिंह जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने बताया कि उनके चाचा राजवीर सिंह का देहांत 20 अप्रैल 2024 को हो चुका है। लेकिन सचिव की ओर से मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक जारी नहीं किया है। इस कारण उनकी चाची को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी चाची की विधवा पेंशन नहीं बन पा रही है। करीब पांच माह से चक्कर लगा रहे हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल खण्ड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता से फोन पर बात की। आज ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।...