लखनऊ, जुलाई 11 -- मोहनलालगंज। संवाददाता राजस्व कोर्ट में बैनामें में दाखिल खारिज का आदेश होने के बाद से खतौनी में दर्ज करवाने के लिए पांच महीने से चक्कर लगा रही संगीता को समाधान दिवस में आखिर न्याय मिल गया। शिकायत मिलने के चार घंटे के अंदर ही एसडीएम ने उसके आदेश को खतौनी में दर्ज करवा दिया। मोहनलालगंज तहसील में लगाए गए विशेष समाधान दिवस में ऐसे ही 85 फरियादी पहुंचे जो महीनों से तहसील कर्मियों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है। शुक्रवार को मोहनलालगंज तहसील में एसडीएम अंकित शुक्ला की अगुवाई में विशेष समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 85 शिकायतकर्ता अर्जी लेकर आए। इनमें से 70 ऐसे फरियादी थे जो महीनों से राजस्व कोर्ट के आदेश को खतौनी में दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे है। साथ ही 11 ऐसे मामले आए जो मेड़बंद...