मऊ, जून 26 -- मऊ। जनपद में कुपोषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने के साथ पौष्टिक आहार का वितरण प्रतिमाह निशुल्क किया जा रहा है, बावजूद इनकी तादाद कम नहीं हो रही है। जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या नौ हजार और अति कुपोषित की संख्या दो हजार के पार हो गई है। पिछले पांच माह में 129 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती कर उपचार किया जा चुका है। साथ ही जून माह में अब तक में 23 अतिकुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहीं मई माह में सबसे ज्यादा 28 अति कुपोषित बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। जबकि तेजी से कुपोषण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस...