बोकारो, जुलाई 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पांच माह बाद भी चास आईटीआई मोड़ स्थित शिव होस्पिटल में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाईसेंस स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिला। बीते 18 जुलाई को जांच में खुलासा हुआ कि बिना लाईसेंस के एक महिला का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। पीसीपीएनटीडी के तहत जांच में पकड़े जाने पर पता चला कि बिना लाईसेंस के संचालक अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन कर रहे हैं। जांच में गलती पाए जाने के बाद भी सेंटर को सील नहीं किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठने लगा कि संचालक ने पांच माह पहले लाईसेंस के लिए आवेदन दिया था। आवेदन के साथ 25 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट भी जमा किया था। अगर आवेदन में कोई त्रुटि थी तो संचालक को क्यों नहीं सूचित किया गया। जबकि सेंटर के संचालक डॉ महेंद्र रजक खुद सदर अस्पताल के चिकित्सक हैं, जो पिछले 10 सा...