जमशेदपुर, फरवरी 6 -- जमशेदपुर। जिला परिषद की सामान्य बैठक करीब पांच माह बाद शुक्रवार को 12.30 बजे से होगी। बैठक का एजेंडा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला परिषद के प्रभारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अनिकेत सचान ने जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को पहले ही बैठक की सूचना दे दी है। दरअसल अध्यक्ष की सहमति से ही बैठक की तिथि और एजेंडा तय हुआ है। नियमानुसार हर तीन महीने पर जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित किये जाने का प्रावधान है। परंतु सितंबर माह में तत्कालीन डीडीसी मनीष कुमार के तबादले के बाद से यह पद प्रभार में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...