बरेली, मई 19 -- पांच माह पहले शिवपुरी में हुई चोरी का सिरौली पुलिस ने खुलासा किया है। दो चोरों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे। गांव शिवपुरी के कल्लू राम के घर 19 दिसंबर को चोरी हुई थी, जिसमें काफी जेवरात चोरी किए गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रामरतन सिंह, दरोग़ा घनश्याम सिंह, कैलाश भारती तथा सिपाही जितेंद्र कुमार ने मीरगंज तिराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से एक का नाम पप्पू सिंह निवासी ग्राम भैया नगला थाना पटवाई जिला रामपुर तथा दूसरा प्रताप सिंह ग्राम सूतिया पट्टी फतेहगंज पश्चिमी है। पप्पू के पास से चोरी के एक जोड़ी चांदी के खडवे, सोने का टीका और एक जोड़ी कुंडल जबकि प्रताप के पास से सोने के झूम...