समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को उजियारपुर पुलिस ने वैशाली जिला से आरोपी के साथ बरामद किया। जानकारी देते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि बरामद किशोरी को आरोपी वैशाली जिले के महिसौर गांव स्थित अपने घर पर किशोरी से शादी करके रखे हुआ था। इसकी सूचना पर शनिवार को छापेमारी कर आरोपी सहित किशोरी को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान महिसौर निवासी बबलू दास का पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया की किशोरी के न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाने एवं मेडिकल जांच के साथ ही आरोपी को न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...