कोडरमा, नवम्बर 2 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रसिद्ध तीर्थस्थल करमाधाम जाने वाली सड़क की बदहाली ने श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मरकच्चो से भोजपुर होते हुए नादकरी तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। यह वही सड़क है, जिसे महज पांच माह पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया था, लेकिन आज इसकी स्थिति देखकर लोगों में गहरा आक्रोश है। यह मार्ग हजारों लोगों की आस्था का केंद्र करमाधाम तक जाने का एकमात्र रास्ता है। रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन इस सड़क से होता है। लेकिन अब जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और टूटे हिस्सों के कारण यातायात बाधित हो रहा है। दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। छात्र-छात्राओं और महिलाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का क...