श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- इकौना, संवाददाता। पांच महीने पहले गोण्डा जनपद से चोरी हुई बाइक श्रावस्ती से बरामद हुई है। बाइक को सरयू नहर में पानी से बरामद किया गया है। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। इकौना थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास स्थित सरयू नहर में रविवार सुबह एक लावारिस बाइक पानी में पड़ा देखा गया। नहर के पानी में पड़ी बाइक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को पानी से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस बाइक को इकौना थाने ले आई। पुलिस की जांच की तो पता चला कि नहर से बरामद यूपी 43 एएफ 8993 नम्बर की बाइक पांच महीने पहले गोण्डा जिले के गांधी विद्यालय रेलवे कालोनी के पास से चोरी हुई थी। सात जुलाई 2025 को कोतवाली नगर गोण्डा में बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था।...