मथुरा, नवम्बर 30 -- केडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आंत्र अवरोध (इंटूससेप्शन) से पीड़ित पांच माह के दिव्यांश को सफल सर्जरी के बाद नई ज़िंदगी मिली है। शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा एवं डॉ. तारिक ने बच्चे की जुड़ चुकी बड़ी एवं छोटी आंत को अलग कर जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। दीपक कुमार निवासी मांट 21 नवंबर को अपने बच्चे को गंभीर स्थिति में केडी हॉस्पिटल लाए। बच्चा लगातार उल्टी कर रहा था एवं मल के साथ खून आ रहा था। दूसरे अस्पताल में इलाज के बावजूद स्थिति बिगड़ने पर उसे केडी हॉस्पिटल रेफर किया, जहां बच्चों की जटिल सर्जरी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जांच में स्पष्ट हो गया कि बच्चे को इंटूससेप्शन की गंभीर समस्या है। परिजनों की सहमति के बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के निर्जलीकरण को नियंत्रित कर उसी रात करीब चार घ...