अलीगढ़, सितम्बर 25 -- गंगीरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव तेहरा निवासी तनिष्का पत्नी नवल सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष पांच माह की गर्भवती थी। पति-पत्नी में आए दिन क्लेश होती रहती थी, जिससे तनिष्का परेशान थी। बुधवार की सुबह परिजन सभी खेत पर बाजरा काटने गए थे, उसी दौरान महिला ने टट्टर में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजन खेत से दौड़े चले आए। उसी बीच गांव के लोगों ने महिला के मायके में सूचना दे दी। मौके पर मायके वाले भी पहुंच गए। सूचनना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया। महिला के ससुराल पक्ष के लोग फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...