आगरा, जुलाई 4 -- कासगंज/अलीगढ़। कासगंज के नगला ढक में एक पांच माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने के चलते मौत हो गई। उसके मायके पक्ष का आरोप है कि दाल में नमक ज्यादा होने पर पति ने उससे मारपीट की। इसी दौरान छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में कासगंज के ढोलना थाना में तहरीर दी गई है। जिला एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव करुआमई निवासी बृजबाला की शादी पांच साल पहले कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला ढक निवासी युवक से हुई थी। परिवार में एक बेटा है। बृजबाला के भाई विजयपाल के अनुसार बहन को उसके पति द्वारा आएदिन छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार को दाल में नमक ज्यादा डल जाने के चलते उसने मारपीट की और छत से फेंक दिया। उसे कासगंज के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से जेएन मेडिकल कॉले...