भागलपुर, दिसम्बर 6 -- नवगछिया।निज संवाददाता। परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ इसी गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार दो वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती गर्भवती हुई और युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो युवक ने युवती को धोखे में दवा खिलाकर पांच माह के गर्भ का गर्भपात करा दिया। गर्भपात के कारण लगातार हो रहे रक्तस्राव के कारण युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले को लेकर युवती ने शुक्रवार को परबत्ता थाना सहित बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती के परिजनों ने गांव में पंचायत बुलाई, लेकिन आरोपी नहीं माना। घटना की पुष्टि करते हुए सरपंच प्रमोद मंडल ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने का हरसंभव मदद करूंगा। इधर इस संबंध में पूछने पर परबत्ता थानाध्यक्ष अश्विनी कुमा...