महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के कोटेदारों ने पांच माह का कमीशन बकाया को लेकर आवाज बुलंद की। नौतनवा क्षेत्र के पुरैनिहा गांव के सरबा माता मंदिर प्रांगण में जिलाध्यक्ष पौहारी शरण व तहसील अध्यक्ष संतराम खटीक की अध्यक्षता में बैठक कर बकाया कमीशन सहित 15 सूत्री मांगों पर चर्चा की। आगामी 15 जुलाई को समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन देने के समय अधिक से अधिक कोटेदारों के पहुंचने की रणनीति बनाई। इस दौरान मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। कोटेदारों की मांगों में खाद्यान्न के कमीशन में बढ़ोतरी, नेटवर्क सर्वर को बढ़ाने, खाद्यान्नों में शार्टेज की व्यवस्था, वृद्ध लाभार्थी को मैनुअल राशन देने की व्यवस्था, एनएफएसए के कमीशन का प्रतिमाह अग्रिम भुगतान, कोरोना काल मे मृत डीलरों के मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा आदि शामिल ...