लोहरदगा, फरवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। पांच मार्च से लोहरदगा प्रीमियर लीग फटाफट क्रिकेट का जलवा रहेगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कालेज स्टेडियम में होनेवाले इस आयोजन में सिने स्टार सह सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हरभजन सिंह और सुरेश रैना सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। भारत के सात राज्यों की टीम और लोहरदगा की एक टीम प्रतियोगिता में खेलेगी। गुरूवार को साहू सदन लोहरदगा में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजन की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाले स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल प्रतियोगिता जिला में ऐतिहासिक और यादगार होगा। क्रिकेट में राजनीतिक भेदभाव भूल कर सभी जिला वासियों ...