मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा को लेकर जिले में पांच मार्च तक ही प्रश्नपत्र आना था, लेकिन अबतक महज दो कक्षा के लिए ही प्रश्नपत्र भेजे गये हैं। परीक्षा 10 मार्च से होनी है। सभी बच्चों के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका 3 से 5 मार्च के बीच उपलब्ध करा देना था। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका जिलों को उपलब्ध करानी थी। गुरुवार तक जिले में तीसरी और चौथी कक्षा के लिए ही केवल प्रश्नपत्र-कॉपी आई थी। जिले में 7 लाख 15 हजार बच्चों को परीक्षा देनी है। समग्र शिक्षा अभियान के अर्जुन कुमार ने बताया कि अभी केवल दो कक्षा के लिए कॉपी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...