बदायूं, मई 12 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती को शेखूपुर निवासी एक युवक 25 जनवरी को बहला अपने साथ ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना के महीनों बीत जाने के बावजूद अब तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। परिजनों का कहना है कि युवती के लापता होने के बाद से उन्हें उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता सता रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि युवती घर से जाते समय 75 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। मामले की जांच सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...