गुमला, मार्च 1 -- गुमला राहुल/सीताराम। रोजी-रोटी की तलाश में तेलंगाना गए गुमला जिले के मजदूरों के सपने अब अधूरे रह गए हैं। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में निर्माणाधीन श्रीशैलम टनल में फंसे जिले के चार मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। टनल में फंसे मजदूरो को निकालने के लिए तेलंगाना सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई सफलता नहीं मिलने से वहां काम करने वाले अन्य मजदूर भयभीत और निराश हो गए हैं।जिले के सिसई प्रखंड 25 मजदूरों ने कंपनी की बेरुखी और बकाया मजदूरी न मिलने के कारण मजबूर होकर काम छोड़ने का फैसला किया। शुक्रवार की सुबह ये सभी हैदराबाद से बस से अपने घर के लिए रवाना हो गए। इनमें सुदामा साहू,मधुसूदन साहू,महावीर उरांव, घुरन गोप,कुंदन साहू, विरिया उरांव,बिक्रम साहू,दिनेश साहू, अरुण साहू, सोनू साहू, इंद्रजीत साहू...