मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सुरक्षित यातायात को लेकर परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा लगातार जागरूकता और वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद सड़क दुर्घटना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यातायात थाना के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2025 में जिले भर में सड़क दुर्घटना के 61 मामले प्रतिवेदित हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं में 43 लोगों की मौत जबकि 25 लोग घायल हो चुके हैं। जिले भर में 20 स्थानो को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना को रोकने के लिए साइनऐज, संकेतक के अलावा ब्रेकर भी एनएचएआई और आरसीडी द्वारा लगाया गया। बावजूद ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थलों पर सड़क दुर्घटना के अधिकांश मामले सामने आते हैं। श्रीकृष्ण सेतु पथ, एनएच 80 पर फरदा, हेरूदियारा, बांक कालीस्थान, तेलिया तालाब, मस्जिद मोड़ के अलावा बरियारप...