मधुबनी, दिसम्बर 4 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के भटचौरा, बसहा, गरही, बाबूबरही, सुरहा, मुरहदी, बथुआहा, भूपट्टी, सतघारा समेत अन्य विभिन्न ग्रामीण इलाकों में नाबालिग लड़कियों को भगाने की घटना तेजी से बढ़ रही। पिछले पांच महीनों में 40 से अधिक नाबालिगों के घर से गायब होने या फिर किसी के द्वारा भगा ले जाने के मामलों में थाने में एफआईआर तक दर्ज की गई है। जुलाई से नवंबर महीने तक हर महीने औसतन 8 इस तरह के मामले थाने पहुंचे हैं। लगातार इस तरह से बढ़ती घटनाओं ने अभिभावकों के लिए परेशानी खड़ी कर दिया गया है। अधिकांश मामले रात को शौच के लिए घर से बाहर निकलने, स्कूल, ट्यूशन सेंटर और बाजार के रास्ते में आते-जाते समय घटित हुए हैं। कई मामलों में नाबालिगों को सोशल मीडिया, मोबाइल और अन्य माध्यम से बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपों की जांच में पुलिस...