पटना, मई 8 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि हर घर नल का जल योजना में शिकायतों के त्वरित निवारण की बेहतर प्रणाली विकसित की गई है। इसके तहत पिछले पांच महीनों में 25 हजार 525 जलापूर्ति की शिकायतों का निष्पादन किया गया है। मंत्री ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि विभाग की केंद्रीय शिकायत निवारण प्रकोष्ठ प्रणाली से पिछले पांच माह में राज्यभर से कुल 27 हजार 225 जलापूर्ति संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 25 हजार 525 का निष्पादन कर दिया गया है। शेष का समाधान किया जा रहा है। जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनमें 3,747 व्हाट्सएप, 257 मोबाइल एप, 4,999 जिला नियंत्रण कक्ष, 9,399 वेब पोर्टल, 705 ईमेल, 300 कनिष्ठ अभियंताओं, 39 सोशल मीडिया तथा 7,779 टोल फ्री नंबर से आए हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिक टोल-फ्री नंबर 180...