नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर करीब पांच महीने पहले बनाई सड़क की रोड़ी उखड़ गईं। यहां गोलचक्कर छोटा कर सड़क बनाई गई थी। सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। यह सड़क नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने बनवाई थी। यह गोलचक्कर बड़ा होने से यहां अक्सर जाम लगता था। एक्सप्रेसवे से नोएडा शहर में आते व जाते समय यहां वाहन फंसते थे। इसकी वजह यह भी थी कि यहां ऑटो व ई-रिक्शा वालों का जमघट भी लगता है। जाम में कमी लाने के लिए गोलचक्कर को छोटा किया गया था। गोलचक्कर छोटा कर चारों ओर नए सिरे से सड़क बनाई गई थी। इस सड़क को बने हुए करीब पांच महीने का समय हो चुका है। अब इस सड़क की रोड़ी उखड़ने लगी हैं। इससे यहां अब काफी धूल भी उड़ने लगी है। लोग परेशानियां उठाते हुए गोलचक्क...