प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों आठ मई को लोकभवन सभागार में नियुक्ति पत्र पाने वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 543 शिक्षकों को पांच महीने बाद भी वेतन नहीं मिल सका है। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को बुधवार को निर्देशित किया है कि इन शिक्षकों का वेतन तत्काल जारी किया जाए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती 2020 और एलटी ग्रेड भर्ती की प्रतीक्षा सूची से चयनित क्रमश: 49 और 494 शिक्षकों को लंबी लड़ाई के बाद नियुक्ति मिली थी। एडी अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद लम्बे समय से संबंधित सहायक अध्यापक/प्रवक्ताओं के मूल अभिलेखों के निर्गमन संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से सत्यापन आ...