महाराजगंज, जनवरी 14 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के पांच कोटेदारों ने पूर्ति निरीक्षक द्वारा जारी की गई नोटिस का पांच महीने बाद भी जवाब नहीं दिया है। विभाग द्वारा इन्हें अंतिम अवसर देते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्ति निरीक्षक निचलौल इंद्रभान सिंह पटेल ने रूटीन जांच के दौरान क्षेत्र के ग्राम जहदा, कोल्हुआ, सोहट, अमड़ा उर्फ झुलनीपुर तथा वसुली के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की जांच किया था। जांच के दौरान उचित दर विक्रेता दुकान पर मौजूद नहीं मिले, दुकान बंद पाई गई, स्टॉक का सत्यापन नहीं हो पाया। इन सभी बिन्दुओं पर जबाव मांगने के लिए पूर्ति निरीक्षक ने इन पांचों कोटेदारों को 31 जुलाई 2025 को नोटिस भेजा था। इनकी नोटिस पर अब तक किसी भी कोटेदार द्वारा जबाव नहीं दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदारों द्वारा रा...