देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पांच महीने पहले हरिद्वार गया व्यक्ति आज तक वापस नहीं लौटा। बुधवार को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति के लापता होने का केस दर्ज किया है। दर्शनी देवी निवासी नेमी रोड ने अपने पति विजय डेनियल (50 वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीते नौ जुलाई को दी शिकायत में कहा कि विजय डेनियल 11 मई को हरिद्वार जाने को कहकर गए। इसके बाद आजतक वापस नहीं लौटे। कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर और बोलने में जुबान भी लड़खड़ाती है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। वहीं मनीष लाल ने कहा कि उनके भाई अजय लाल (43 वर्ष) बीते 17 सितंबर को लापता हो गए। कहा कि अजय मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने केस दर्ज कर जांच की जा रही है। अजय लाल इससे पहले ...