अमरोहा, नवम्बर 5 -- अमरोहा, संवाददाता। पांच महीने पहले सड़क हादसे में घायल हुए 16 वर्षीय मदरसा छात्र अब्दुस समद की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। तभी से दिल्ली के एक अस्पताल से उसका उपचार चल रहा था। आंतों में गंभीर चोट होने के कारण छात्र की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना शव को सुपुर्देखाक कर दिया है। इस हादसे में दो मदरसा छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 27 मई की दोपहर हादसा नौगावां सादात थाना क्षेत्र में अमरोहा-मंडी धनौरा मार्ग पर हुआ था। शहर के मोहल्ला तलवार शाह नई बस्ती निवासी नासिर अली का बेटा मोहम्मद फैजी, मोहल्ला अफगानान निवासी अनीस का बेटा अरसलान, मोहल्ला हक्कानी निवासी अफजल का बेटा अब्दुल समद तथा मोहल्ला सराय कोहना निवासी अमीर अहमद का बेटा अबुजर मदरसा जामा मस्जिद में एक साथ पढ़ते थे। हाद...