हापुड़, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव छोटा पबला में गुरुवार की देर शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पुलिस को पांच महीने की बच्ची की हत्या की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को सूचना मिली कि गांव छोटा पबला में पांच महीने की बच्ची की हत्या करके उसको दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने वाले और बच्ची के पिता को पूछताछ करने के लिए कोतवाली लेकर आ गए है। हालांकि बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पूर्व पुत्री को इंजेक्शन लगाया गया था। जिससे बुखार आने के बाद उसकी मौत हो गई। अतिरिक्त प्रभारी न...