लातेहार, दिसम्बर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के विभिन्न स्कूलों में पांच महीने की जगह 42 दिन के मध्याह्न भोजन की राशि का भुगतान किया गया है। ऐसे में स्कूलों में मध्याह्न भोजन की स्थिति कितनी सुधर सकती है, यह अंदाजा लगाया जा सकता है। राशि भुगतान करने के बाद भी तीन महीने का मध्याह्न भोजन की राशि अब भी बाकी चल रहा है। पूरी राशि का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों को मध्याह्न भोजन चलाने में परेशानी अभी भी कम नही होगी। कई स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि जुलाई से मध्याह्न भोजन की राशि बाकी चल रहा था। 42 दिन के मध्याह्न भोजन की राशि जो भुगतान हुआ है, वह जुलाई- अगस्त दो महीने की राशि हो रही है। अभी भी सितंबर से मध्याह्न भोजन की राशि बाकी चल रही है। शिक्षकों को उधार पर सामान लेकर मध्याह्न भोजन चलाने की विवशता हो गई है। अंडा मद की राशि से एमडीएम चल...