कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति के मौके जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने अच्छा कार्य करने वाली पांच महिला ग्राम प्रधानों व समूह की दस महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिला ग्राम प्रधानों में भैला मकदूमपुर की सविता देवी, चकथाम्भा की पूनम सिंह, उखैयाखास की सीमा राकेश निर्मल, टेंवा की बिट्टन देवी व कोतारी पश्चिम की तमन्ना बीबी शामिल हैं। इसी तरह समूह की महिलाओं में चकथाम्भा की प्रतिभा मिश्रा, देवरा की शीला देवी, बरलहा की ज्योति देवी, सैबसा की कल्पना देवी, चकसहनपुर की रूमा देवी, तियरा जमालपुर की बीनू देवी, खोजवापुर की सुमन देवी, सैदनपुर की सुनीता देवी, एदिलपुर की प्रीती देवी व रहीमपुर की चेतना देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्द...