चंदौली, मई 31 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला और मझगाईं गांव में शुक्रवार को प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी आलोक कुमार महिलाओं का गोदभराई और बच्चों का अन्न प्राशन कराया। प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल में विभागीय और कार्यदायी संस्थाओं की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं 05 महिलाओं की गोदभराई और 03 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। इस दौरान जन चौपाल के आयोजन में अनुपस्थित विभागाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट भेजा गया। एसडीएम ने बताया जन चौपाल कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर गांव वासियों की समस्यायों को सुनकर समाधान कराया जाना है। वही शासन स...