नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। सरकार ने खराब प्रतिक्रिया के कारण पांचवें दौर की नीलामी में कर्नाटक में एक दुर्लभ मृदा तत्व (आरईई) ब्लॉक सहित पांच महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी रद्द कर दी है। खान मंत्रालय ने नोटिस में कहा कि तीन ब्लॉक गुजरात और छत्तीसगढ़ में दो ग्लौकोनाइट खदानें और कर्नाटक में एक निकेल एवं पीजीई (प्लैटिनम ग्रुप एलिमेंट) ब्लॉक के लिए कोई बोली नहीं मिली। इस कारण उनकी नीलामी रद्द कर दी गई। महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की नीलामी का पांचवां चरण जनवरी में शुरू हुआ था। नीलामी में रखे गए 15 ब्लॉक में से 10 की नीलामी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...